टेक अपडेट, एक लंबे इंतजार के बाद मेटा ने फेसबुक मैसेंजर के लिए एंड टू एंड एंक्रिप्शन जारी कर दिया है। Meta के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने खुद इसकी जानकारी दी है। मार्क जकरबर्ग ने अपने एक पोस्ट में कहा है कि फेसबुक मैसेंजर पर कॉल और मैसेज अब डिफॉल्ट रूप से एंड टू एंड एंक्रिप्टेड होंगे।
इस अपडेट के बाद फेसबुक मैसेंजर एप अब WhatsApp की तरह ही सिक्योरिटी के मामले में सिक्योर हो गया है। फेसबुक मैसेंजर की हेड लोरेडाना क्रिसन ने कहा है कि इस एंक्रिप्शन के बाद मेटा या कोई भी थर्ड पार्टी एप्स मैसेंजर के कॉल या मैसेज को नहीं देख सकेंगे, हालांकि यदि कोई यूजर किसी मैसेज को लेकर शिकायत करता है तो ऐसी स्थिति में उस मैसेज को कंपनी एक्सेस करती है। वैसे आपको याद दिला दें कि फेसबुक मैसेंजर में एंक्रिप्शन 2016 से है लेकिन यह डिफॉल्ट रूप से नहीं था। अब नए अपडेट के बाद यह डिफॉल्ट रूप से एंक्रिप्टेड हो गया है। बता दें कि Meta ने अपने नए AI टूल Imagine को भी लॉन्च किया है। Imagine की मदद से आप कोई भी फोटो या ग्राफिक्स बना सकते हैं। आपको सिर्फ टेक्स्ट लिखना होगा और यह टूल आपको तस्वीरें दे देगा। मेटा का Imagine एक टेक्स्ट टू इमेज टूल है। इसके अलावा Imagine एक स्टैंडअलोन टूल है जिसे अलग से ही इस्तेमाल करना होगा।