Search
Close this search box.

नशा मुक्ति केंद्र में हत्या के मामले को लेकर ढालपुर में निकाला कैंडल मार्च, परिजन बोले- बख्शे न जाएं दोषी

कुल्लू अपडेट, जिला कुल्लू की सीमा स्थित झीड़ी में एक नशा मुक्ति केंद्र में हुई आनी की रघुपुर घाटी के गांव फनौटी के युवक की हत्या को लेकर ढालपुर में कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें मृतक युवक के पिता ताबे राम सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रघुपुर और सैंज घाटी के लोगों ने भाग लिया। दोपहर करीब 3:15 बजे ढालपुर के दशहरा मैदान से लेकर कैंडल मार्च शुरू किया और ढालपुर चौक, उपायुक्त कार्यालय अस्पताल, कॉलेज गेट और माल रोड होकर ढालपुर में समापन हुआ। इस दौरान मृतक हैपी के माता-पिता अपने जवान बेटे खोने की याद में बार-बार भावुक हुए। इस दौरान लोगों में रोष भी देखने को मिला और सरकार ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने तथा दोषियों को सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई। पिता ताबे राम ने कहा कि उन्होंने अपने जवान बेटे को खोया है। उसकी याद में हैपी की मां का रो- रोकर बुरा हाल है। उनके बेटे की मौत की जांच सही ढंग होनी चाहिए और उन्हें न्याय मिलना चाहिए। उनके बेटे की पीट-पीटकर हत्या की गई। इस दौरान परिवार की ओर से एसडीएम कुल्लू के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर निष्पक्ष जांच करने और सभी दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की गई। कैंडल मार्च में लाल चंद ठाकुर, रमेश ठाकुर, प्रधान दौलत चौहान, उगम राम और पवन नेगी आदि शामिल हुए।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज