कुल्लू अपडेट, भुंतर थाना के तहत जिया फोरलेन पुल के पास 6.27 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़े दोनों युवकों को तीन दिन की रिमांड पर भेजा है। युवकों से चिट्टा कहां से लाया इस बारे में पूछताछ की जा रही है। उन्हें शुक्रवार को फिर कुल्लू की अदालत में पेश किया जाएगा। गौर रहे की पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान नवीन ठाकुर निवासी बल्ह, जिला मंडी और जीवन सिंह निवासी बबेली जिला कुल्लू के कब्जे से 6.27 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस ने दोनों को कुल्लू की अदालत में पेश गया है। जहां कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड पर भेजा है। पुलिस उनकी कॉल डिटेल को भी खंगाल रही है। उन्होने नशा माफियाओं को सख्त हिदायत दी है की वे लोग पुलिस की नजरों से बच नहीं पाएंगे। उन्होने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है ताकि नशा तस्करों को जल्द से जल्द जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके। जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।