कुल्लू अपडेट ,ढालपुर के खेल मैदान में वीरवार को जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें जिलेभर से 242 छात्र और छात्रा खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। 10, 8, 6 और 4 किलोमीटर वर्ग में होने वाली क्रॉस कंट्री रेस में प्रतिभागियों ने जीत के लिए खूब पसीना बहाया। क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता सुबह 10:00 बजे से शुरू हुई। अंडर-16 छात्रा वर्ग 1600 मीटर में युवा देवी ने पहला स्थान प्राप्त किया। अंडर-16 छात्र वर्ग में भूपेंद्र ने पहला, कार्तिक ने दूसरा और आशीष ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-18 छात्र वर्ग 6000 मीटर दौड़ में अरुण देव ने पहला, निखिल ने दूसरा और इंद्र प्रकाश ने तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-18 छात्रा वर्ग 4,000 मीटर दौड़ में दीक्षा ने पहला और अंकिता ठाकुर ने स्थान प्राप्त किया। अंडर-20 छात्र वर्ग के 8,000 मीटर रेस में मनोज कुमार पहले और विरेंद्र ने दूसरा जबकि प्रभात ने तीसरा स्थान हासिल किया। ओपन वर्ग के 10,000 मीटर में सुंदर सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 छात्रा वर्ग के 600 मीटर दौड़ में सुहानी ने पहला और तेजिंन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट के अंडर-16 वर्ग में अखिलेश ने पहला स्थान प्राप्त किया। कुल्लू जिला एथलीट संघ के सचिव युवराज वर्मा ने कहा कि जिला क्रॉस कंट्री रेस विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को नाहन में होने वाली स्टेट क्रॉस कंट्री में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलीट मीट जो जनवरी 2024 में गुजरात में होनी है, उसके लिए 13 एथलीट की टीम का चयन किया गया है। विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इस दौरान विजय ठाकुर आदि मौजूद रहे।




