कुल्लू अपडेट,जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने आज यहां कहा कि मेसर्स एसआईएस सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आरटीए बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. द्वारा पुरुष उम्मीदवारों के लिए सुरक्षा गार्ड की भर्ती नियोक्ता द्वारा जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू, उप रोजगार कार्यालय बंजार और उप रोजगार कार्यालय आनी में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि रिक्तियों के लिए आवश्यक योग्यता दसवीं पास, ऊंचाई 168 सेमी और उससे अधिक और वजन 56 किलोग्राम से 95 किलोग्राम के बीच तथा आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वेतनमान .14,000 से 20,000 मासिक होगा तथा नौकरी का कार्यस्थल हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ है।
योग्य पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 14 दिसंबर 2023 तक रोजगार कार्यालय कुल्लू में, 13 दिसंबर 2023 को उप- रोजगार कार्यालय बंजार और 11 दिसम्बर 2023 तथा 12 दिसंबर 2023 को उप रोजगार कार्यालय आनी हि. प्र. मे पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो और यदि पंजीकृत नहीं हैं तो ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा सकते हैं ।उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार से अनुरोध है कि वह ऑनलाइन पंजीकरण के लिए www.eemis hp.nic.in पोर्टल पर जाएं
अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू 01902 222522 पर संपर्क कर सकते हैं।