टेक अपडेट (सोशल नेटवर्क ), व्हाट्सएप टेक्स्ट, फोटो और वीडियो के लिए व्यू वन्स फीचर साल 2021 में ही जारी किया था, लेकिन यही फीचर वॉयस मैसेज के लिए आते-आते करीब तीन साल लग गए। आखिरकार व्हाट्सएप ने वॉयस मैसेज के लिए भी व्यू वन्स फीचर जारी कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्यू वन्स फीचर को ऑन करके फोटो, वीडियो या मैसेज भेजने पर ऐसे मैसेज एक बार देखे जाने के बाद खत्म हो जाते हैं। ऐसे मैसेज को दुबारा नहीं देखा जा सकता। वॉयस मैसेज के लिए व्यू वन्स फीचर को one-time नाम दिया गया है यानी वॉयस मैसेज को सिर्फ एक ही बार प्ले किया जा सकेगा। यह फीचर रिलीज हो गया है, जल्द ही सभी देश के यूजर्स को इसका अपडेट मिलेगा। इसका अपडेट धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है। व्हाट्सएप के मुताबिक व्यू वन्स का मकसद यूजर्स को बेस्ट प्राइवेसी देना है। यदि कोई यूजर्स पिन, बैंक की जानकारी या कुछ बहुत ही निजी किसी को भेजता है तो वह इस फीचर का इस्तेमाल कर सकता है। इस फीचर के इस्तेमाल से किसी फाइल या मैसेज को सिर्फ एक ही बार देखा जा सकता है और सेव नहीं किया जा सकता है।
वॉयस मैसेज के लिए व्यू वन्स फीचर को कैसे ऑन करें
व्हाट्सएप एप में चैट विंडो को ओपन करें।
अब नीचे की ओर दिख रहे माइक के आइकन पर टैप करें और होल्ड करके रखें।
इसके बाद ऊपर की ओर स्वाइप करके रिकॉर्डिंग को लॉक करें।
अब आपको व्यू वन्स का आइकन नजर आएगा, उस पर क्लिक करें।
अब मैसेज भेजें। आपके द्वारा भेजे जाने के बाद रिसीवर सिर्फ एक ही बार ऑडियो को सुन सकेगा। उसके बाद यह गायब हो जाएगा।
यदि रिसीवर 14 दिनों तक आपके मैसेज को नहीं देखता है तो मैसेज अपने आप गायब हो जाएगा।