कुल्लू अपडेट ,जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर मैदान में चार दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हुआ जिसका शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया। इसमें कुल्लू के अलावा पालमपुर, मंडी के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट का पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुभारंभ किया। इसमें दूसरे दिन पहला मुकाबला मतियाना और मंडी के बीच खेला गया जिसमें मतियाना विजेता रहा । दूसरे मुकाबले में कटराईं और मनाली की टीमें आमने सामनें थी जिसमें मनाली की टीम विजेता रही। तीसरा मुकाबला कुल्लू और पालमपुर के बीच खेला गया जिसमें पालमपुर की टीम विजेता रही। इस मुकाबले में दिले राम चौधरी ,बलदेव , गौरव , गंभीर , मिने राम ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। यह टूर्नामेंट रूद्रा क्लब कुल्लू , शिवाजी युवक मंडल चामुण्डानगर , वीर युवक मंडल चमुंडानगर , जन सरंक्षण – वन सरंक्षण दुर्गानगर के द्वारा करवाया जा रहा है। जिसके अध्यक्ष राहुल सेक्टरी भूपी ठाकुर , मीडिया प्रभारी गिरिधर सुशील , योगराज कौशल , सलाहकार विजय कुमार , दीवान चंद , पृथ्वी राज , रवि आदि मौजूद रहे। अध्यक्ष राहुल सभी खिलाडियों , मुख्यातिथियों और लोगों का इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया है




