Search
Close this search box.

ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो सोशल मीडिया के इन लिंक्स पर क्लिक ना करें , RBI ने दी बड़ी चेतावनी

टेक अपडेट (सोशल नेटवर्क ) ,रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने उन सभी लोगों के लिए चेतावनी दी है जिनके पास बैंक अकाउंट है। RBI ने कहा है कि सोशल मीडिया पर कई तरह के वेब लिंक शेयर किए जा रहे हैं जिनपर क्लिक करना खतरे से खाली नहीं है। आरबीआई के मुताबिक ये लिंक्स विज्ञापन के रूप में फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जा रहे हैं। RBI ने कहा है कि इस तरह के विज्ञापनों से दूर रहें, क्योंकि यह ठगी का एक नया तरीका है। बैंक से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए बैंक के ब्रांच से ही संपर्क करें।RBI ने अपनी साइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि सोशल मीडिया पर लोन माफी को लेकर कई तरह के विज्ञापन शेयर हो रहे हैं जो कि फर्जी हैं। RBI की ओर से इस तरह का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि लोन माफी को लेकर कुछ ऐसे विज्ञापनों के बारे में जानकारी मिली है जिन्हें आरबीआई ने जारी नहीं किया है। इन विज्ञापनों में लोन माफी के लिए कानूनी शुल्क के तौर पर पैसे भी लिए जा रहे हैं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज