कुल्लू अपडेट जिला कुल्लू में विद्यार्थियों की विशेष काउंसलिंग की जाएगी। इसमें विद्यार्थियों को स्वरोजगार का बेहतर विकल्प चुनने और व्यावसायिक गतिविधियों और विभिन्न कोर्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए जिला रोजगार विभाग ने रूपरेखा तैयार कर ली है। विभागीय कर्मचारी तय शेड्यूल के अनुसार विभिन्न विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों की काउंसलिंग करेंगे। रोजगार विभाग, शिक्षा विभाग और हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम मिलकर विद्यार्थियों को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। जिले के छह शिक्षा खंडों कुल्लू-एक, कुल्लू-दो, नग्गर, बंजार, सैंज, आनी और निरमंड में विशेष काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें रोजगार विभाग और कौशल विकास निगम के कर्मचारी विद्यार्थियों को कौशल विकास निगम के तहत सरकार की स्टार्ट-अप योजनाओं और स्वरोजगार पाने के लिए कौन से कोर्स सही हैं, उनकी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा रोजगार विभाग के कर्मचारी विद्यार्थियों को रोजगार पाने के लिए पंजीकरण करवाने के ऑनलाइन और ऑफलाइन विकल्पों की संपूर्ण जानकारी देंगे। जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने कहा कि 10वीं और 12वी पास करने के बाद विद्यार्थी सोच में पड़ जाते हैं कि उनके लिए क्या सही है और क्या गलत। इस समस्या का समय से पूर्व समाधान किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा। विभाग और कौशल विकास निगम की संयुक्त टीमें विद्यार्थियों की काउंसलिंग करेंगी।