कुल्लू अपडेट , जिला कुल्लू पुलिस नशा माफियाओं के खिलाफ विरुद कड़ी कार्यवाही कर रही है। जिला कुल्लू पुलिस द्वारा गश्त करके और नाकाबंदी करके हर रोज नशा तस्करों पर नकेल कसी जा रही है। इस के चलते पुलिस थाना बंजार के तहत पुलिस थाना बंजार की टीम ने एक व्यक्ति को 654 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बंजार की टीम ने साच समीप तांदी लिंक रोड़ में नाका लगाया हुआ था। नाकाबंदी के दौरान पुलिस को एक व्यक्ति पर शक हुआ। शक के आधार पर जब उस व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो तिजेन्द्र सिंह (19 वर्ष) पुत्र राम लाल निवासी गांव गाडा डाकघर वच्छुट तहसील बंजार जिला कुल्लू के कब्जा से 654 ग्राम चरस/ कैनाविस बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बंजार में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा। आगे की कार्यवाही जारी है।




