टेक अपडेट , गूगल ने अपने मैसेजिंग एप गूगल मैसेज के लिए Photomoji फीचर लॉन्च किया है। Photomoji फीचर मैसेजिंग के एक्सपेरियंस को और बेहतर बनाएगा। फोटोमोजी पहले सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध था लेकिन अब इसे सभी के लिए जारी कर दिया गया है, हालांकि पब्लिक अपडेट धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है। ऐसे में यदि आपको इसका अपडेट नहीं मिला है तो मिलने में थोड़ी देर हो सकती है।
क्या है गूगल का Photomoji :- गूगल मैसेज में Photomoji एक नया फीचर है जिसकी मदद से यूजर्स कस्टम यानी मनमुताबिक इमोजी बना सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि Photomoji की मदद से आप फोन की गैलरी में मौजूद किसी फोटो से भी इमोजी बना सकते हैं। आप अपने फेस के एक्सप्रेशन को भी कैप्चर करके इमोजी बना सकते हैं। आप अपने पालतू कुत्ते और बिल्ली की भी इमोजी बना सकते हैं। इस नए अपडेट के बाद गूगल मैसेज का मुकाबले एपल आईमैसेज से होगा। आईमैसेज में भी यह फीचर है।
कैसे करें Photomoji का इस्तेमाल :-
. सबसे पहले अपने गूगल मैसेज एप को अपडेट करें।
. अब गूगल मैसेज एप को ओपन करें और न्यू चैट पर क्लिक करें।
. अब ईमोजी के आइकन पर क्लिक करें और “+” बटन पर क्लिक करें।
. अब “Create” या pick a photo के ऑप्शन पर क्लिक करें।
. अब फोटो को क्रॉप करें और “Done” कर दें।
. इसके बाद आपको Photomoji सेव हो जाएगी।
. अब चैट करते समय इमोजी में जाने पर आपको Photomoji दिखेंगे जिन्हें आप शेयर कर सकेंगे।