Search
Close this search box.

कुल्लू में ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चित कालीन हड़ताल,लगाए केंद्र सरकार हाय हाय के नारे

कुल्लू अपडेट , ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी जारी है।वह सब अपनी जायज मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मुख्य डाकघर कुल्लू के प्रांगण में केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे है। ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल के चलते कुल्लू जिला की 95 शाखाओं में कामकाज ठप हो गया है। हड़ताल के चलते मनरेगा भुगतान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,बचत खाता,जमा निकासी का कार्य और डाक सेवाओं का आदान-प्रदान नहीं हो रहा है। जिला कुल्लू ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष सुजिंद्र सिंह ने कहा कि इससे पहले भी कई बार सरकार के समक्ष इन मांगों को रखा गया। लेकिन सरकार की ओर से उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया गया। उन्होने कहा की जब तक उनकी जायज मांगो को डाक विभाग नहीं मानता है तब तक सभी ग्रामीण डाक सेवक हडताल पर रहेंगे। उनकी जायज मांगो में शामिल :- 8 घंटे काम और पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करना। समूह वीम कवरेज को 5 लाख रूपये तक बढ़ाना , 180 दिनों तक की सवेतनिक छुट्टी को आगे बढ़ाना। जी.डी.एस और उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सक सुविधाओं का प्रावधान करना,12 ,24,36 को 11:1:16 , जी.डी.एस ग्रेचुटी 5 लाख रूपये करना।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज