कुल्लू अपडेट ,औट-लूहरी राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 पर 10280 फिट की ऊंचाई पर स्थित जलोडी दर्रे में काली माता के मंदिर के दानपात्र पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने माता के दानपात्र को तोड़कर सारे पैसों पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि दानपात्र को तीन माह से नहीं खोला गया था। ऐसे में दानपात्र में भारी राशि होने का अनुमान है। इतना ही नहीं बल्कि चोरों ने मंदिर के पुजारी व पुलिस के कमरों के ताले तोड़ कर वहां भी चोरी का प्रयास किया। लेकिन वहां पर ऐसा कुछ नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Author: Kullu Update
Post Views: 1,328