कुल्लू अपडेट , उपमंडल दंडाधिकारी, कुल्लू व अधीक्षक जिला कारागार कुल्लू, विकास शुक्ला ने कहा कि जिला कारागार कुल्लू में नकारा वस्तुओं वर्दी, बंदी दरियां, बर्तन, लोहे का सामान, फर्नीचर इत्यादि की नीलामी 9.दिसंबर.2023 को प्रातः 10:30 बजे जिला कारागार कुल्लू के प्रांगण में की जायेगी। इच्छुक खरीददार निर्धारित दिनांक, समय व स्थान पर उपस्थित होकर बोली में भाग लें सकते हैं। नीलामी सबसे ज्यादा बोली देने वाले के नाम पर छोड़ी जाएगी। बोली से सम्बंधित अंतिम फैसले का अधिकार जिला अधीक्षक कारागार के पास रहेगा ।उन्होंने कहा कि बोली की सारी राशि उसी समय वसूल कर ली जाएगी। बोली की शर्तें उसी समय बताई जायेंगी। सिक्योरिटी राशि 500 रूपए बोली शुरू होने से पहले जमा करवानी होगी जो कि असफल बोलीदाता को बाद में लौटा दी जाएगी।
Author: Kullu Update
Post Views: 86