Search
Close this search box.

जल्लूग्रां की रुपाली शर्मा बनी एयरइंडिया में एयरहोस्टेस

कुल्लू अपडेट,जल्लूग्रां की रहने वाली रुपाली शर्मा ने एयरइंडिया में एयरहोस्टेस बनकर अपने माता पिता और पूरे गांव का नाम रोशन किया। उनके पिता का नाम देशराज शर्मा और माता का नाम कमला शर्मा है। देशराज शर्मा पेशे से एक किसान है और माता कमला शर्मा गृहिणी है रुपाली शर्मा ने अपनी बाहरवीं की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जल्लूग्रां से की है। उन्होने एयर इंडिया में इंटरव्यू दिया था जिसके बाद उनका सिलेक्शन हो गया अब वह बतौर एयरहोस्टेस एयर इंडिया में अपनी सेवाएं दे रही है। उन्होने अपनी सफलता का श्रेय अपना माता पिता को दिया है और उन्होने सभी माता पिताओं से अनुरोध किया है की वो अपनी लड़कियों को सपोर्ट करें सिर्फ शादी के बारे में न सोचें यदि वह पड़ना चाहती है कुछ बनना चाहती है तो उनको सपोर्ट करें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज