कुल्लू अपडेट , जिला मुख्यालय के समीप गैमन पुल के पास एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई जबकि कार में सवार महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार कार में सवार दंपति जिया से घराकड़ की तरफ जा रहा था। सुबह करीब 10 बजे खराहल रोड पर एक मोड़ के पास कार अनियंत्रित हो गई और नीचे की ओर लुढ़क गई। कई बार पलटने के बाद कार करीब 200 मीटर नीचे गैमन पुल के पास पहुंच गई। कार के पलटते समय कार चालक इससे छिटक कर बाहर गिर गया जबकि महिला कार के भीतर ही फंसी रही। दोनों को जब क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया तो उपचार के दौरान कार चालक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान वेद राम निवासी घराकड़ कुल्लू के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुई महिला का नाम आशा देवी है। महिला की सेहत में सुधार होने के बाद पुलिस महिला के बयान दर्ज करेगी। महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पुलिस ने कलमबद्ध किए हैं। एसपी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है।