Search
Close this search box.

फर्जी काॅल के जरिए भुट्ठी कालोनी और बजौरा में हुई 2.15 लाख रुपए की ठगी

कुल्लू अपडेट ,भुट्ठी कालोनी और बजौरा के बंजर इलाके में 2.15 लाख रुपए की ठगी हुई है। ठगी के शिकार हुए लोग मोबाइल पर आई फर्जी काॅल के जरिए शातिरों के झांसे में आ गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। साइबर सैल को भी पूरे प्रकरण का ब्यौरा देकर जांच खोली गई है। पुलिस के अनुसार भुट्ठी कालोनी की कनिका ने शिकायत पत्र में कहा है कि किसी अज्ञात शख्स ने इसकी बहन को काॅल की। उसके बाद उस अज्ञात शख्स ने इसके साथ, इसकी बहन और भाई के साथ 1.80 लाख रुपए की ठगी की। 20 सितम्बर को आई फोन कॉल के बाद शातिर इनसे पैसे ऐंठते रहे और इन्हें बाद में पता चला कि ये ठगी का शिकार हुए हैं। वहीं दूसरे मामले में बजौरा के बंजर इलाके के रामनाथ ने भी पुलिस को शिकायत पत्र सौंपा है। उसने पुलिस को बताया कि 18 सितम्बर को इसे किसी अनजान व्यक्ति ने काॅल की। उस व्यक्ति ने इनके खाते से 35 हजार रुपए उड़ा लिए। अब व्यक्ति को ठगी का शिकार होने का पता चला और पुलिस के पास शिकायत की है। इन दोनों शिकायतों के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामले दर्ज किए हैं। एसपी साक्षी वर्मा ने मामले दर्ज होने की पुष्टि की है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज