टेक अपडेट (सोशल नेटवर्क ) एलन मस्क अपने प्लेटफॉर्म एक्स जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था को अब एक सुपर एप बनाने जा रहे हैं। सुपर एप का मतलब है कि एक ही एप में सभी तरह की जरूरी सेवाएं मिलें। मसलन उसमें सोशल मीडिया एप्स हों, ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन हो, शॉपिंग का ऑप्शन हो, मूवी टिकट बुक करने का
ऑप्शन हो और भी बहुत कुछ
एक्स को मिला मनी ट्रांसफर लाइसेंस :- रिपोर्ट के मुताबिक X को मनी ट्रांसफर का लाइसेंस मिल गया है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसके बारे में एक्स ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। इस लाइसेंस के मिलने के बाद एक्स पर पेमेंट ट्रांसफर करने की सुविधा दी जा सकेगी जिसके बाद यूजर्स एक दूसरे के x बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।
इससे पहले यह सुविधा व्हाट्सएप और फेसबुक में है। एक्स की पेमेंट सर्विस की खास बात यह है कि यूजर्स को किसी बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं होगी, हालांकि यह सिस्टम कैसे काम करेगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। इस फीचर को अगले साल में यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।
भारत में लॉन्च हुआ Grok AI? :- एलन मस्क का Grok AI अब भारतीय बाजार में भी उपलब्ध हो गया है। Grok AI को xAI ने तैयार किया है जो कि एलन मस्क का एआई स्टार्टअप है। Grok AI के जेनरेटिव एआई चैटबॉट है। Grok AI को लेकर एलन मस्क दावा करते हैं कि यह ओपनएआई के चैटबॉट चैटजीबीटी से बेहतर है।




