Search
Close this search box.

अपनी जायज मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे ग्रामीण डाक सेवक केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

कुल्लू अपडेट ,अखिल भारतीय डाक सेवक संगठन के बैनर तले ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। जिले में चौथे दिन शुक्रवार को भी डाक विभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी कामकाज प्रभावित रहे। ग्रामीणों को डाक संबंधी कार्यों को करवाने के लिए शहरों का रुख करना पड़ा। शुक्रवार को ग्रामीण डाक सेवक संघ कुल्लू ने जिला मुख्यालय कुल्लू में सात सूत्रीय मांगों को मनमाने के लिए केंद्र सरकार और डाक विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में जिले के 95 डाकघर शाखाओं के डाक सेवक शामिल रहे। ग्रामीण डाक सेवक संघ कुल्लू ने मुख्य डाकघर कुल्लू से छात्र विद्यालय कुल्लू, भुट्टी चौक, ढालपुर बाजार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली। डाक सेवकों ने डाक विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संघ के प्रवक्ता पूर्ण देव शर्मा ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक कार्य का समय आठ घंटे तय करने, कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिश जनवरी 2016 से लागू करने आदि मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। उन्होने कहा की जब तक उनकी जायज मांगो को डाक विभाग नहीं मानता है तब तक सभी ग्रामीण डाक सेवक हडताल पर रहेंगे। उनकी जायज मांगो में शामिल :- 8 घंटे काम और पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करना। समूह वीम कवरेज को 5 लाख रूपये तक बढ़ाना , 180 दिनों तक की सवेतनिक छुट्टी को आगे बढ़ाना। जी.डी.एस और उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सक सुविधाओं का प्रावधान करना,12 ,24,36 को 11:1:16 , जी.डी.एस ग्रेचुटी 5 लाख रूपये करना।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज