Search
Close this search box.

50 दिन बाद भी नहीं मिली जगमोहन ठाकुर की कोई खबर , ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू की भ्रैण पंचायत के ओझली गांव के लापता जगमोहन ठाकुर का 50 दिन बाद भी पता नहीं लग पाया है। शुक्रवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले ढालपुर में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ प्रर्दशन किया। लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होने अटल सदन से रैली शुरू की और ढालपुर चौंक और कोर्ट होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत ने कहा कि 50 दिन गुजर गए लेकिन पुलिस पता लगाने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी की ओर से पीड़ित परिवारों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रेण पंचायत की जनता गायब युवक के लिए न्याय मांग रही है।उन्होने यह भी कहा की यदि न्याय नहीं मिलेगा तो वह ठोस कदम उठाएंगे

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज