Search
Close this search box.

अब व्हाट्सप्प चैनल में मीडिया फाइल्स को ऑर्गेनाइज करने में होगी आसानी,अपने आप बन जाएगा एल्बम

टेक अपडेट (मोबाइल एप्स ), मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में एक बड़ा फीचर आ रहा है। यह नया फीचर WhatsApp चैनल के लिए है। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप चैनल के लिए ऑटोमैटिक एल्बम बन जाएगा। WhatsApp के इस फीचर का नाम‘automatic album creation’ है। यह फीचर उनके लिए बड़े काम का होगा जिनका खुद का व्हाट्सएप चैनल है, हालांकि इस फीचर की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर हो रही है और सभी के लिए अपडेट कब जारी होगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।इस फीचर का फायदा क्या है?
व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने इसकी जानकारी दी है। इस फीचर के आने के बाद जो लोग व्हाट्सएप चैनल चला रहा है उन्हें मीडिया फाइल को ऑर्गेनाइज करने में आसानी होगी। सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि चैनल में शेयर किए जाने वाले फोटो-वीडियो अपने एक एल्बम में स्टोर होंगे। चैनल पर मीडिया शेयर करने के लिए भी यूजर्स सीधे इस एल्बम में जा सकेंगे। कई बीटा यूजर्स ने नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
बता दें कि व्हाट्सएप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके बाद चैट को पिन करना आसान हो जाएगा। WhatsApp के यूजर्स अब किसी भी चैट के मैसेज को पिन कर सकेंगे। नया अपडेट ग्रुप और निजी चैट दोनों के लिए है यानी ग्रुप या किसी निजी चैट के किसी खास मैसेज को भी आप पिन कर सकेंगे। WhatsApp का यह नया अपडेट iOS और Android दोनों के लिए जारी किया गया है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज