Search
Close this search box.

अब इंस्टाग्राम में भी शेयर कर सकेंगे वीडियो स्टेटस ,आया एक नया अपडेट

टेक अपडेट (सोशल नेटवर्क), मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagrयह नया वीडियो फीचर कंपनी के पहले से मौजूद स्टोरीज फीचर से अलग होगा। स्टोरीज और स्टेटस दोनों में बड़ा अंतर यह होगा कि स्टोरीज में आप पहले से रिकॉर्डेड वीडियो भी शेयर कर सकेंगे, लेकिन स्टेटस में सिर्फ 2 सेकेंड का वीडियो शेयर होगा और वह भी इंस्टाग्राम एप से ही रिकॉर्ड किया हुआ होगा जिसे रियल टाइम में रिकॉर्ड करना होगा। इसके अलावा स्टेटस अपलोड करने के लिए सिर्फ फ्रंट कैमरे का ही इस्तेमाल होगा। रियर कैमरे के वीडियो को Instagram स्टेटस पर अपलोड नहीं किया जा सकेगा। व्हाट्सएप स्टेटस की तरह इंस्टाग्राम स्टेटस भी 24 घंटे में गायब हो जाएंगे।

कैसे इस्तेमाल करें इंस्टाग्राम का वीडियो स्टेटस फीचर?
. इंस्टाग्राम एप ओपन करें और इनबॉक्स में जाएं।
. अब कैमरा बटन पर क्लिक करें।
. अब 2 सेकेंड का वीडियो फ्रंट कैमरे से रिकॉर्ड करें।
. अब इसे पोस्ट करें।

कहा जा रहा है कि जल्द ही टेक्स्टस, ऑडियो और स्टीकर्स को भी स्टेटस में शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा। स्टेटस पर रिप्लाई का भी ऑप्शन मिलेगा।am पर एक नया फीचर आ गया है। इस फीचर के आने के बाद Instagram यूजर्स वीडियो स्टेटस शेयर कर सकेंगे। यह वीडियो स्टेटस 2 सेकेंड का होगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज