टेक (सोशल नेटवर्क ) , WhatsApp यूजर्स के लिए एक गुड न्यूज है। व्हाट्सएप यूजर्स अब अपने स्टेटस को इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकेंगे। जल्द ही इसका पब्लिक अपडेट जारी होने वाला है। WhatsApp इस नए फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर कर रहा है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक पर शेयर किया जा सकता है। व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo ने इस नए फीचर की जानकारी दी है। इंस्टाग्राम पर स्टेटस शेयर फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.23.25.20 पर देखा जा सकता है। इसकी टेस्टिंग लंबे समय से चल रही है। जल्द ही पब्लिक अपडेट जारी होगा। इस नए फीचर के आने के बाद व्हाट्सएफ, इंस्टाग्राम और फेसबुक आपस में लिंक हो जाएंगे। एक ही एप से तीनों प्लेटफॉर्म पर स्टेटस शेयर किया जा सकेगा, हालांकि यह डिफॉल्ट रूप से नहीं होगा। यूजर्स के पास इसका कंट्रोल होगा। व्हाट्सएप एक और फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद इसका मुकाबला टेलीग्राम से होगा। अब कंपनी ने यूजर नेम पर काम कर रही है। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप एप में किसी यूजर को उसके यूजर्स नेम से सर्च किया जा सकेगा। यह ठीक उसी तरह होगा जैसा टेलीग्राम एप में यूजर नेम होता है।