कुल्लू अपडेट , रायसन के समीप मलोगी में मंगलवार सुबह एक मकान में आग लगने का मामला सामने आया है। आग से मकान की छत जलकर राख हो गई, जबकि अन्य मकान को बचा लिया गया। घटना में आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर 25 लाख की संपत्ति को आग से बचाया है।जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 10:15 बजे मलोगी में बुध राम के मकान में आग लग गई। इससे मकान की छत जल गई। बुध राम ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल की टीम ने 15 मिनट में मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया।आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पतलीकूहल क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में यह आग की दूसरी घटना है। दमकल चौकी के प्रभारी राजकुमार ने कहा कि सूचना मिलने के बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कहा कि नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को सौंपी गई है। लोग सर्दियों में आग को लेकर सावधान रहें। अपने घरों के आसपास घास आदि का भंडारण न करें। वहीं मनाली से विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने भी घटनास्थल का जायजा लिया उन्होने फ़ौरी राहत के तौर पर बुध राम को 25000 एवं उनके दोनों पुत्रों को 10-10 हज़ार की नकदी व राहत सामग्री और राशन प्रशासन की ओर से वितरित किया। उन्होने कहा की सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी। ऐसी आगजनी की घटनाएं बेहद दुःखद है।