Search
Close this search box.

अब होगी इंसुलिन के पौधे से डायबिटीज कंट्रोल,नहीं पड़ेगी इंजेक्शन की जरूरत; ऐसे करें इस्तेमाल

लाइफस्टाइल (हैल्थ एंड फिटनेस ), भारत देश में हजारों प्रकार की जड़ी-बूटियां पाई जाती हैं. अलग-अलग रोगों के उपचार के लिए आयुर्वेद इन जड़ी-बूटियों का प्रयोग सदियों से करता आया है. अगर आप डायबिटीज के मरीज है और इलाज में लाखों रूपए बर्बाद करते आ रहे हैं. ऐसे में डायबिटीज के मरीजों के लिए इंसुलिन प्लांट की पत्तियों का सेवन करना काफी फायदेमंद साबित होता है. इसका सेवन कैसे करे आज हम इस खबर में आपको बताने वाले हैं
इंसुलिन प्लांट एक पौधा है जो एक जड़ी बूटी का भी काम करता है. यह पौधा आमतौर पर जंगलों में पाया जाता है. इस पौधे की पत्ती आपके शरीर में होने वाली बीमारियों के भी अमृत के समान काम करता है. भिण्ड जिले के एक नर्सरी में एक खास किस्म का पौधा मिल रहा है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए इसकी पत्तिया औषधि से काम कर रही है

इन्सुलिन प्लांट की पत्तियों से कई फायदे :- डॉक्टर अनिल भारद्वाज ने कहा कि इंसुलिन प्लांट के पौधे में मौजूद गुण बीपी, आंख, शुगर, आंत, हार्ट से जुड़ी समस्याओं में भी फायदेमंद रहता है. इन्सुलिन प्लांट की पत्तियों में प्रोटीन, फ्लेवोनॉयड, एंटीऑक्सीडेंट एस्कोरबिक एसिड, कार्सोलिक एसिड, टेरपोनॉयड पाए जाते हैं जो ब्लड शुगर को कम करने में मददगार होते है.

ऐसे करे सेवन :- अगर आप भी इंसुलिन पौधे का घर पर शुगर बीपी जैसे रोग को खत्म के लिए करना चाहते है तो इंसुलिन के पौधे की दो पत्तियों को धोकर आप पीस लें. अब एक गिलास पानी में इसे घोलकर सुबह-शाम नियमित रूप से सेवन करें. इसके नियमित सेवन से डाइबिटीज की बीमारी में सुधार दिखने लगता है, अगर आप भी घर मे इंसुलिन का पौधा लगाने सोच रहे है तो भिण्ड शहर की इटावा रोड़ पर बनी नर्सरी में आपको यह पौधा आसानी से मिल जाएगा.

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज