कुल्लू अपडेट ,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बटाहर गांव में जीत राम जी और मलोगी गांव से बुध राम के घर में आगजनी की घटना पर चिंता व्यक्त की है। बुधवार को उन्होंने भाजपा मनाली मंडल अध्यक्ष ठाकुर दास और महामंत्री जोगिंदर मेहरा के साथ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और घटना की जानकारी प्राप्त की। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इस घटना में दोनों परिवारों का मकान पूरी तरह से नष्ट हुआ है, जो अत्यंत दुःखद है। इस दौरान उन्होंने इन परिवारों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की है और प्रशासन को भी प्रभावित परिवारजनों को यथासंभव मदद प्रदान करने को कहा है। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवार के साथ खड़े हैं।
Author: Kullu Update
Post Views: 1,057