टेक अपडेट , (न्यू गैजेट ),चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Coolpad ने लेटेस्ट Coolpad Grand View Y60 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है। यह 6.745 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें एचडी प्लस रिजॉल्यूशन दिया गया है। डिस्प्ले में 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन में 8 जीबी तक रैम मिलती है और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। यह फास्ट चार्जिंग फीचर से भी लैस है। आइए जानते हैं, इसके प्राइस और सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
Coolpad Grand View Y60 price :- Coolpad Grand View Y60 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसमें 4GB+128GB शुरुआती वेरिएंट आता है
जिसका प्राइस 999 युआन (लगभग 11,700 रुपये) है। वहीं, इसमें 6 जीबी रैम वाला मॉडल भी है जिसे कंपनी ने 1099 युआन (लगभग 12,900 रुपये) में लॉन्च किया है। इसका 8 जीबी रैम वाला वेरिएंट 1299 युआन (लगभग 15,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है। 6 जीबी, और 8 जीबी रैम मॉडल्स में स्टोरेज 128 जीबी ही दी गई है। कलर ऑप्शंस में कंपनी ने Aurora Blue और Carbon Black का विकल्प दिया है। फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी (via) नहीं दी गई है।
Coolpad Grand View Y60 Specifications :- Coolpad Grand View Y60 फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो यह फोन 6.745 इंच के वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है जो कि एचडी प्लस रिजॉल्यूशन है। इसमें 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस है और 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और साथ में 0.08MP का एक अन्य लेंस दिया गया है। फ्रंट की ओर फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी है जिसके साथ में 18W फास्ट चार्जर भी दिया गया है। यह COOLOS 3.0 पर ऑपरेट करता है। अन्य फीचर्स में वाई-फाई, ब्लूटूथ भी शामिल है। Coolpad Grand View Y60 की मोटाई की बात करें तो यह 8.5mm मोटा है। इसका वजन 193g है।