Search
Close this search box.

पावरफुल प्रोसेसर के साथ इस दिन लॉन्च होगी Honor X50 GT सीरीज, देखें स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल

टेक अपडेट (न्यू गैजेट), इस महीने की शुरुआत में Honor 90 GT सीरीज को चाइना में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी जल्द ही इसके सक्सेसर के तौर पर एक और सीरीज को पेश करने की प्लानिंग कर रही है। इस सीरीज में पावरफुल प्रोसेसर दिया जाएगा। लॉन्च से पहले इसके इसके स्टोरेज वेरिएंट और कलर ऑप्शन की जानकारी कंपनी ने दी है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
कब पेश की जाएगी सीरीज
GT सीरीज के तहत कंपनी Honor X50 GT को पेश करेगी। इसे 4 जनवरी को चाइनीज मार्केट में उतारा जाएगा। लेकिन उससे पहले ऑनर ने इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स और कलर ऑप्शन के बारे में जानकारी दे दी है।
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि अपकमिंग सीरीज में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर प्रदान किया जाएगा।इसमें 12GB+256GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलेंगे। इसमें गेमिंग के अनुभव को बढ़ाने के लिए GPU टर्बो ग्राफिक्स कार्ड दिया जाएगा।
ऑनर के मुताबिक अपकमिंग सीरीज में दिया जाने वाला प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 से परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर काम करेगा।
क्या मिलेंगे स्पेसिफिकेशन :- कंपनी की तरफ से आगामी सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन रिपोर्ट्स में इसके कई फीचर्स सामने आ चुके हैं Honor X50 स्मार्टफोन में 6.78 इंच की Oled डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इसकी डिस्प्ले 1.5K रेजॉल्यूशन और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ काम करेगी। इसमें LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज प्रदान की जाएगी। सीरीज को पावर देने के लिए 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5800 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। रिपोर्ट्स की माने तो इसमें मैजिक OS 7.2 पर आधारित एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज