Search
Close this search box.

9 जनवरी को जिला कुल्लू में होगी शास्त्री पदों की भर्ती के लिए काउंसलिंग

कुल्लू अपडेट , जिला कुल्लू के स्कूलों में शास्त्री अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए नववर्ष के दूसरे सप्ताह में काउंसलिंग करवाई जाएगी। शास्त्री के 9 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए काउंसलिंग की तिथि 9 जनवरी निर्धारित की गई है। शास्त्री पद के लिए जो अभ्यर्थी शर्तों और योग्यताओं को पूर्ण करता हो। वह काउंसलिंग में उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकता है। जिला कुल्लू में कुल नौ पद भरे जाने हैं। इनमें सामान्य वर्ग के लिए पांच, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए दो और अनुसूचित जाति के लिए एक पद आरक्षित है।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने शास्त्री पदों की भर्ती के लिए विगत 17 और 18 नवंबर को काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित की थी, लेकिन काउंसलिंग 17 नवंबर को हो पाई थी। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर भर्ती पर रोक लगाई गई थी। अब न्यायालय ने रोक को हटा दिया है, जिसके बाद दोबारा काउंसलिंग के लिए तिथि तय की गई है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार 17 नवंबर को जिन अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेजों का सत्यापन काउंसलिंग में शामिल रोकर करवाया है, उन्हें दोबारा काउंसलिंग में आने की आवश्यकता नहीं है। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुरजीत राव ने कहा कि 9 जनवरी को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय कुल्लू में शास्त्री पदों को भरने के लिए काउंसलिंग होगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज