कुल्लू अपडेट, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में डीजल, पैट्रोल व गैस की ढुलाई करने वाले टैंकर-ट्रक ड्राइवरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी थी। ड्राइवर नए एमवी एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।केंद्र सरकार द्वारा एक कानून बनाया है जिसमें हादसे के बाद फरार होने वाले ड्राइवर पर 7 लाख रुपए के जुर्माने और 10 साल की सज़ा का प्रावधान है जिसके कारण टैंकर-ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल शुरू कर दी थी। चालकों का कहना था कि हादसा कोई भी जानबूझकर नहीं करता है।आखिर ड्राइवर इतना भारी-भरकम जुर्माना कैसे भरेंगे। इसलिए ड्राइवर इस कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे। परन्तु बीते कल ड्राइवरों द्वारा इस हड़ताल को खत्म कर दिया गया था जिसके बाद तेल के टैंकर ioc टर्मिनल से पेट्रोल डीजल लेकर प्रदेश भर के लिए रवाना हो गए है।कुल्लू में भी पेट्रोल और डीजल के टैंकर पहुंच चुके है जिसके बाद सभी पेट्रोल पंपो पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कुल्लू मुख्यालय के गांधीनगर ,अखाडा बाजार ,शमशी ,भुंतर, रामशिला पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए वाहनों की लम्बी कतारे देखने को मिल रही है। पेट्रोल डीजल के टैंकर आने से लोगों ने राहत की सांस ली है।