Search
Close this search box.

भारत-भारती के जमा एक के छात्र छात्राएं राजस्थान के शैक्षणिक भ्रमण के लिए कुल्लू से रवाना

कुल्लू अपडेट,भारत -भारती के जमा एक के छात्र छात्राएं राजस्थान के शैक्षणिक भ्रमण के लिए कुल्लू से रवाना हुए।अंबाला से ट्रेन के जरिए ग्रुप १० तारीख़ को जोधपुर पहुंचेगा। ऐतिहासिक स्मारकों के दो दिन जोधपुर भ्रमण के पश्चात छात्र कुंभलगढ़ पहुंचेंगे जहां एक दिवसीय भ्रमण एवम् जंगल सफारी के बाद दल उदयपुर के लिए रवाना होगा। दो दिन तक शैक्षणिक महत्व के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करके रेल से दिल्ली के रास्ते होते हुए दल कुल्लू वापिस पहुंचेगा।हर वर्ष भारत भारती के जमा एक के छात्र शैक्षणिक भ्रमण हेतु देश के विभिन्न हिस्सों में जाते हैं।व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करने की दृष्टि से इस तरह के भ्रमण का अपना महत्व है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज