Search
Close this search box.

कल भुंतर,बजौरा से सटे इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद

कुल्लू अपडेट,सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल भून्तर ने आज यहां जानकारी देते हुए कहा 11 के.वी.फीड़र हाथीथान 630 के.वी.ए.की मरम्मत और रख-रखाव के कारण ट्रक यूनियन,गुरूद्वारा,गड़सा रोड,पारला भून्तर, मैन बाजार भून्तर और आसपास के जगह दिनांक 5 जनवरी 2023 10 बजे से शाम 5 बजे और 11 के.वी. कलहैली दिनांक 6 जनवरी 2024 मरम्मत और रख-रखाव शाड़ाबाई,रेरी,मशगां,लोअर कलैहली,बजौरा,हाट आसपास के इलाको में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्यूत आपूति बाधित रहेगी।इसलिए विभाग समस्त जनता से सहयोग की अपील करता है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज