Search
Close this search box.

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में नहीं खेलेंगे कोहली रोहित शर्मा की हो सकती है 13 महीने बाद वापसी

स्पोर्ट्स , दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम की नजर अब अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज पर है। 11 जनवरी से दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला टी20 मोहाली में खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर और तीसरा 17 तारीख को बेंगलुरु में आयोजित होगा। सीरीज के लिए टीम इंडिया के चयन को लेकर काफी चर्चा है। माना जा रहा था कि शुक्रवार (पांच जनवरी) को टीम का एलान हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब शनिवार को उम्मीद है कि खिलाड़ियों के नाम सामने आ जाएंगे। साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए भी टीम की घोषणा हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नियमित कप्तान रोहित शर्मा 13 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी करेंगे। वह पिछली बार नवंबर 2022 में छोटे फॉर्मेट में खेले थे। टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद रोहित और विराट कोहली इस फॉर्मेट में नहीं खेले हैं। रोहित के स्थान पर कभी हार्दिक तो कभी सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की है। अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हिटमैन टी20 में भी रन बरसाते हुए नजर आ सकते हैं।

कोहली के चयन पर संशय बरकार :- दूसरी ओर, विराट कोहली के चयन पर अभी भी संशय बरकरार है। शनिवार को यह बात सामने आई है कि कोहली को शायद टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा। इसका मतलब यह नहीं है कि वह टी20 विश्व कप में नहीं खेलेंगे। उनके पास आईपीएल के शुरुआती मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर खुद को एक बार फिर से साबित करने का मौका होगा। अगर विराट का चयन अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं होता है तो उनके पास आईपीएल से ही वापसी करने का विकल्प बचेगा।

बुमराह और सिराज को मिल सकता है आराम :- रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी को आराम दिए जाने की संभावना है। मोहम्मद शमी की उपलब्धता पर सवालिया निशान बना हुआ है। वह चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे।

हार्दिक और सूर्यकुमार अनुपलब्ध :– अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव नहीं खेलेंगे। दोनों चोट के कारण अनुपलब्ध हैं। हार्दिक पिछले साल वनडे विश्व कप में चोटिल होने के बाद से पेशेवर क्रिकेट से दूर हैं। वहीं, सूर्यकुमार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चोटिल हो गए थे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज