कुल्लू अपडेट , पंडोह में हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस ने 48 घंटे में पंजाब की ओर मनाली जा रहे एक पर्यटक वाहन को पकड़ लिया है। पुलिस सी.सी.टी.वी. फुटेज व तकनीकी जांच के सहार आरोपी तक पहुंची है। पुलिस के अनुसार 5 जनवरी को सुबह करीब 4.30 बजे एक पर्यटक वाहन ने 70 वर्षीय बुजुर्ग योनतन दोरजे निवासी लाहौल-स्पीति को टक्कर मार दी थी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया था। घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसकी टांग का ऑप्रेशन करना पड़ा। योनतन दोरजे का बेटा पुलिस बटालियन पंडोह में तैनात है जिससे मिलने के लिए वह लाहौल स्पीति से पंडोह पहुंचा था और इस बीच यह दुर्घटना हो गई है। सी.सी.टी.वी. व तकनीकी जांच के बाद रविवार को पुलिस मनाली पहुंची और यहां पर्यटक वाहन को जब्त कर लिया।आरोपी की पहचान चालक गुरपिंद्र सिंह (31) पुत्र लखविंद्र सिंह निवासी जस्सोवाल होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। हालांकि बाद में आरोपी चालक को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। उधर, एस. एच. ओ. सदर सकीनी कपूर ने बताया कि मामले में नियमानुसार जांच जारी है