Search
Close this search box.

आइये जानें व्हाट्सएप में आ रहे नए फीचर के बारे में , यूजर्स चेंज कर सकेंगे डिफॉल्ट थीम

टेक अपडेट (सोशल नेटवर्क्स) मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में एक नया अपडेट आ रहा है जिसके बाद यूजर्स व्हाट्सएप के डिफॉल्ट थीम को बदल सकेंगे। नए फीचर को WhatsApp के आईओएस के बीटा वर्जन 24.1.10.70 पर देखा जा सकता है।नए अपडेट के बाद इसके लिए अलग से एक सेक्शन मिलेगा। नए अपडेट के बाद आप ब्रांडिंग और कलर भी यूजर्स चेंज कर सकेंगे। ब्रांडिंग कलर के लिए यूजर्स को पांच ऑप्शन मिलेंगे जिनमें ग्रीन, ब्लू, व्हाइट, कोरल और पर्पल शामिल हैं। नए अपडेट के बाद WhatsApp यूजर्स का यूजर्स एक्सपेरियंस बेहतर होगा और कलरफुल तरीके से वे अपने एप को यूज कर सकेंगे। इसके अलावा इसका फायदा उनलोगों को भी होगा जिन्हें कलर विजन की समस्या है। रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले समय में व्हाट्सएप नोटिफिकेशन के पॉपअप कलर को भी चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप चैट बैकअप के लिए फ्री गूगल ड्राइव स्टोरेज को खत्म कर रहा है। ऐसे में यूजर्स को अब चैट बैकअप के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज नहीं मिलेगी। चैट बैकअप भी अब गूगल ड्राइव की 15GB स्टोरेज में ही शामिल होगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज