कुल्लू अपडेट , बंजार भाजपा मंडल की संगठनात्मक बैठक अंबेडकर भवन बंजार में हुई। बैठक की अध्यक्षता विधायक सुरेंद्र शौरी ने की। बैठक में विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र कार्योजना पर विस्तार से चर्चा की व आगामी रणनीति साझा की। विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि बैठक में कार्यकर्ताओं का बड़ी तादाद में आना इस बात को दर्शाता है कि भाजपा कार्यकर्ता आगामी चुनावों के लिए तैयार है। कांग्रेस सरकार ने एक वर्ष के अपने कार्यकाल में पूरी तरह से अव्यवस्था फैला दी है। सरकार की लचर कार्यप्रणाली का प्रतिबिंब बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भी देखने को मिल रहा है। बस योग्य सड़कों का अभी तक बंद रहना व चल रहे विकास कार्य ठप पड़ना इस सरकार की अब तक की व्यवस्था रही है। बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंजार नगर में रोष रैली भी निकाली व सरकार से ठप पड़े कार्यों को आगे बढ़ाने की मांग की।