कुल्लू अपडेट,राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक एवं परिचालक महासंघ कुल्लू ने किया देवेंद्र ठाकुर को सम्मानित महासंघ के महासचिव वेदराम ठाकुर ने बताया कि देवेंद्र ठाकुर जो की कुल्लू के लैगवेली से संबंध रखते हैं ।उन्हें इको टूरिज्म का सदस्य बनाया गया हिमाचल सरकार में इस खुशी के अवसर पर राजकीय अर्थ राजकीय चालक परिचालक महासंघ कल्लू ने उन्हें टोपी मफलर देकर सम्मानित किया और इस अवसर पर जिला कुल्लू के अध्यक्ष तुले राम और भुंतर खंड के कोषाध्यक्ष शिवलाल व कुल्लू ब्लॉक के उप प्रधान ताराचंद ठाकुर भी मौजूद रहे। देवेंद्र ठाकुर ने इस सम्मान के लिए महासंघ का तहे दिल से धन्यवाद किया और महासंघ को विश्वास दिलाया कि भविष्य में कोई भी कार्य देवेंद्र ठाकुर जी के लिए होगा वह उसे करने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे।
Author: Kullu Update
Post Views: 4,546