Search
Close this search box.

प्रयास फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री

कुल्लू अपडेट , प्रयास फाउंडेशन भुंतर ने सोमवार को क्लाथ और खखनाल पहुंचकर जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र और अन्य सामग्री बांटी। संस्था ने क्लाथ में आदर्श वेलफेयर सोसायटी की ओर से संचालित सहारा वृद्ध आश्रम और आदर्श विशेष महिला पुनर्वास केंद्र का दौरा कर वृद्धजनों और विशेष महिलाओं का हालचाल जाना। इन दोनों केंद्रों में रह रहे 21 वृद्धों और 40 विशेष महिलाओं को सर्दी से बचने के लिए गर्म ऊनी स्वेटर तथा लोहड़ी के लिए मिठाई, गचक, रेबड़ी, खिचड़ी के लिए देसी घी, चावल, उड़द की दाल, खाद्य तेल आदि भेंट किया। राधा एनजीओ खखनाल को पांच गर्म कंबल, 24 थालियां, खाद्य सामग्री दी गई। इस अवसर पर प्रयास संस्था के मुख्य सलाहकार अश्वनी सोहल, संचालक सुरेश गोयल, सह संचालक जीवन प्रकाश, सदस्य वीना रानी, सुशील शर्मा, नोता राम, अजय अबरोल, दमयंती राजपूत उपस्थित रहे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज