Search
Close this search box.

पैरा गेम्स में गोल्ड मेडल जीत बंजार पहुंची खिलाड़ी ज्योति ठाकुर का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों से किया स्वागत

कुल्लू अपडेट जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत बालागाड़ के जलाफढ़ गांव की रहने वाली पैरा खिलाड़ी ज्योति ठाकुर गोल्ड मेडल जीतकर अब वापस बंजार लौट आई। जहां पर पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा ज्योति ठाकुर का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। वहीं ज्योति ठाकुर ने भी सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उसका सपना अंतरराष्ट्रीय पैरा प्रतियोगिता में भाग लेकर भारत का नाम रोशन करना है और उसके लिए वह अभी से ही तैयारी में जुट गई है। इसके अलावा विशेष छात्रों को संदेश देते हुए ज्योति ठाकुर ने कहा कि वह विकलांगता को अभिशाप नहीं बल्कि वरदान समझे। आज के समय में कोई किसी से काम नहीं है और विशेष खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन देश-विदेश में कर रहे हैं। वही, इस दौरान जिला कुल्लू भाजपा महिला मोर्चा प्रवक्ता खेमा दीपक ने भी विशेष रूप से ज्योति ठाकुर को सम्मानित किया। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए खेमा दीपक ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पैरा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में लगातार काम रही है और विशेष खिलाड़ियों का भी मान सम्मान किया जा रहा है। ज्योति ठाकुर ने बंजार के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी शिक्षा ग्रहण की है और आज राष्ट्रीय पैरा प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर ज्योति ठाकुर ने बंजार के साथ साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। गौर रहे कि ज्योति ठाकुर ने इससे पहले दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई खेलो इंडिया प्रतियोगिता में भी भाग लिया था और उड़ीसा में भी आयोजित पैरा गेम्स में गोल्ड मेडल जीते थे। इसके अलावा पुणे में भी पैरा गेम्स में शॉट पुट तथा डिस्क थ्रो में ज्योति ठाकुर ने 2 गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीते थे। अब हाल ही में पैरा राष्ट्रीय खेल कुद प्रतियोगिता जो पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा गोवा में 9 से 13 जनवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। उसमे एक बार फिर से ज्योति ठाकुर ने शॉट पुट में स्वर्ण पदक व डिस्क थ्रो में कांस्य पदक जीता है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज