Search
Close this search box.

द हंस फाऊंडेशन ने ग्राम पंचायत जिंदौड़ (बबेली)में किया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

कुल्लू अपडेट, द हंस फाऊंडेशन ने ग्राम पंचायत जिंदौड़ ( बबेली )में किया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन नग्गर ब्लॉक में कार्यान्वित संस्था द हंस फाऊंडेशन ने 18 जनवरी, 2024 को ग्राम पंचायत जिंदौड़ (बबेली) में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। चिकित्सा शिविर में नेत्र विशेषज्ञ तथा ऑप्टिकल कार्यकर्ता मौजूद रहे, शिविर के दौरान 200 से अधिक लोगों की नेत्र जांच की गई तथा आवश्यकता अनुसार मुफ्त चश्मे भी वितरित किए गए। शिविर के दौरान द हंस फाऊंडेशन के संपूर्ण स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस शिविर के दौरान जनरल ओपीडी भी की गई। जनरल ओपीडी के दौरान एमएमयू के मेडिकल ऑफिसर ने लाभार्थियों की स्वास्थ्य जांच की। सभी गांव वासियों ने द हंस फाऊंडेशन के इस अभियान की सराहना की। द हंस फाऊंडेशन हिमाचल प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में एमएमयू द्वारा घर द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के साथ साथ आम जनता की सहूलियत के लिए बड़े पैमाने पर आई कैंप जैसे कैंप्स का आयोजन भी करवा रही है। ग्राम पंचायत जिंदौड़ के प्रधान हीरा लाल ठाकुर द्वारा इस शिविर के आयोजन में सराहनीय समर्थन प्रदान करने के लिए द हंस फाऊंडेशन ने उनका आभार व्यक्त किया। हीरा लाल ठाकुर की पहल से उनकी पंचायत के बहुत ज़्यादा लोगो ने इस शिविर का लाभ उठाया ।हीरा लाल ठाकुर ने इस शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत जिन्दौड में करने के लिए हंस फ़ाउडेशन का आभार भी व्यक्त किया । विभिन्न गांव से आई आशा कार्यकर्ताओं की भी द हंस फाऊंडेशन तहे दिल से सराहना करता है।जनहित में तल्लीन संस्था द हंस फाऊंडेशन 20 जनवरी, 2024 को शिरढ स्कूल के समीप (जंझ घर) में नग्गर ब्लॉक के अंतर्गत दूसरे बड़े आई कैंप का आयोजन करने जा रही है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज