Search
Close this search box.

21 जनवरी को कुल्लू में होगी राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक एवं परिचालक महासंघ राज्य स्तरीय बैठक

कुल्लू अपडेट, राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक एवं परिचालक महासंघ हिमाचल प्रदेश की प्रदेश स्तरीय बैठक कुल्लू में आयोजित होगी। राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक एवं परिचालक महासंघ के अध्यक्ष तुले राम ने बताया कि यह बैठक देव सदन में आयोजित की जाएगी। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल गौतम जी करेंगे । महासंघ के महासचिव वेदराम ठाकुर ने बताया कि इस बैठक में सभी जिलों के अध्यक्ष महामंत्री उनकी कार्यकारिणी तथा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भाग लेंगे। महासंघ के अध्यक्ष के अनुसार यह बैठक वार्षिक बैठक होती है। जिसमें साल भर का लेखा-जोखा किया जाता है और जो कार्य हुए और होने हैं उसे विषय पर चर्चा की जाती है । जिला कुल्लू की तरफ से भी कुछ विशेष मांगे प्रदेश कार्यकारिणी के समक्ष रखी जाएगी ।जिसमें जो बेलदार भाई मशीनों के साथ कार्य कर रहे हैं या गाड़ियों के साथ हेल्पर का काम कर रहे हैं उन्हें जो है पद नाम बदलकर परिचालक किया जाए।वेतन विसंगति के विषय में चर्चा की जाएगी । चालक परिचालक महासंघ का पंजाब और हिमाचल प्रदेश में कोर्ट केस चला हैं उसे विषय में भी प्रदेश कार्यकारी से चर्चा की जाएगी । उसके उपरांत जो लोकल डिमांड जिला कुल्लू की होगी उसे विषय में भी प्रदेश कार्य की कार्यकारिणी के साथ विशेष चर्चा की जाएगी महासंघ अध्यक्ष तुले राम ने जिला कुल्लू के सभी चालक एवं परिचालक भाइयों से आग्रह किया है कि इस बैठक में आए और इस बैठक की शोभा बढ़ाएं। इस अवसर पर वेदराम, शिवलाल, डेरु राम ,ताराचंद ठाकुर ,मस्तराम ,ज्ञानचंद , कोषाध्यक्ष हरदयाल ठाकुर , टेकराम ठाकुर उपस्थित रहे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज