कुल्लू अपडेट ,एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जिला कुल्लू की टीम नशा माफियाओं के खिलाफ मुहीम चला रही है। नशा तस्करों के खिलाफ गश्त करके और नाकाबंदी करके अभियान चलाये जा रहे है। कुल्लू के मौहल स्थित नेचर पार्क में दो युवकों से 61.72 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। लेकिन नशे के दो पैकेट फेंककर दोनों युवक मौके से गाड़ी में फरार हो गए हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए गुप्ता सूचना पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम पहुंची थी। लेकिन दोनों मौके से भागने में कामयाब हो गए। दोनों युवक भुंतर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने भुंतर थाना में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। डीएसपी नारकोटिक्स हेम राज वर्मा ने कहा कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Author: Kullu Update
Post Views: 79