कुल्लू अपडेट ,तीर्थन घाटी में बठाहड़ से बागा सराहन वाया बश्लेउ पास सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने के उपरांत राम सिंह मियां ने कहा कि समूचे बंजार क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं भरी पड़ी है। यहां का ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और अन्य अनछुए स्थल पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। इस सड़क मार्ग के निर्मित होने से यहां पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर पैदा होंगे। राम सिंह मियां ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उन्हें जो जिमेवारी सौंपी है उस पर खरा उतरने की कोशिश रहेगी। इन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लोगों को लाभ उठाना चाहिए। इस क्षेत्र में नई सड़कों के निर्माण, सड़कों के मुरम्मत कार्य, स्कुलों में अध्यापकों की कमी, स्वास्थय केन्द्रों की दुर्दशा सुधारने, बिजली और पानी जैसी समस्यायों को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे। इन्होंने बताया कि बंजार से बठाहड़ सड़क मार्ग को चौड़ा करने का कार्य शीघ्र शुरु होने वाला है जिसके लिए 21 करोड़ रुपए का बजट आ चुका है। गुशैनी में भी तीर्थन नदी के उपर नए और बड़े पुल का निमार्ण कार्य किया जा रहा है और इस नदी के तटिककरण के लिए भी 6 करोड़ की राशी मंजूर हो चुकी है। इसके पश्चात् इन्होंने विश्राम गृह बठाहड़ में लोगों की जनसमस्याओं को भी सुना। घाटी में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि इस पाथ के निर्माण से फलाचन, बश्लेउ और बागा सराहन की वादियों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जिससे स्थानीय युवाओं को घर द्वार पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और इनके क्षेत्र का विकास होगा। लोगों की मांग है कि बश्लेउ जोत और इसके आसपास वाले क्षेत्रों में ट्रेकिंग स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग जैसी अन्य शीतकालीन साहसिक खेलों की संभावनाएं तलाशी जाए। ग्राम पंचायत पंचायत शिल्ली के उप प्रधान मोहर सिंह ठाकुर का कहना है कि समुद्र तट से 11500 फुट की ऊंचाई पर स्थित बश्लेउ पास से होकर बागासराहन के लिए ब्राइडल पाथ का निर्माण कार्य शुरू होने पर घाटी के लोगों में खुशी की लहर है। इस सड़क के निर्माण से निरमंड क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों के लिए जिला मुख्यालय कुल्लू की दूरी करीब 100 किलोमीटर कम हो जाएगी । अब पर्यटक भी बशलेऊ जोत और बागा सराहन के सौंदर्य को आसानी से निहार सकेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दलीप विष्ट, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बंजार के अध्यक्ष तेजा सिंह, जिला परिषद सदस्य मान सिंह, कांग्रेस सेवा दल बंजार के अध्यक्ष ठेवा राम, स्थानीय ग्राम पंचायत मशियार की प्रघान शांता देवी, ग्राम पंचायत शिल्ली की प्रघान शेतू देवी, प्रघान ग्राम पंचायत नोहंडा अंकुश शलाठ, तुंग पंचायत के उप प्रधान दिले राम, ग्राम पंचायत पलाहच के प्रघान कृष्ण देव, समिति सदस्य लीला देवी, समिति सदस्य हैप्पी ठाकुर, ग्राम पंचायत शिल्ली के उप प्रधान मोहर सिंह ठाकुर, नोहंडा के पूर्व प्रधान स्वर्ण सिंह ठाकुर, मशियार पंचायत के पूर्व प्रधान खूब राम, शर्ची के पूर्व प्रधान गुमत राम, कंडीधार पंचायत की पूर्व प्रधान इन्दिरा देवी, चमना देवी, कलवारी पंचायत के उप प्रधान सुनील कुमार, बीसीसी बंजार के महासचिव हरी सिंह ठाकुर, धनेश्वर डोड, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग विनय हाजरी, जीएचएनपी तीर्थन रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी परमानंद, थाना बंजार से एएसआई चमन ठाकुर, जल शक्ति विभाग, वन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण, पूर्व में कर्मचारी नेता रहे उदय शर्मा, समाजसेवी पूर्ण चन्द, स्थानीय ग्राम पंचायतों के पूर्व में रहे जनप्रतिनिधि, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बंजार के पदाधिकारी, महिला मण्डल और युवक मण्डल के सदयगण विषेष रूप से उपस्थित रहे।