टेक अपडेट, (सोशल नेटवर्क्स ) यदि आप भी Gmail इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। Gmail में जल्द ही एक नया AI फीचर आने वाला है। इस फीचर के आने के बाद Gmail पर आप सिर्फ वॉयस कमांड के जरिए ई-मेल को ड्राफ्ट कर सकेंगे।आपको याद दिला दें कि पिछले साल ही गूगल ने I/O 2023 में ‘Help me Write’ नाम से एक फीचर लॉन्च किया था। गूगल का यह फीचर सेकेंडों में मेल ड्राफ्ट तैयार कर सकता है। इसके लिए गूगल अपने एडवांस मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म का इस्तेमाल करता है। नए फीचर को लेकर गूगल ने अपने ब्लॉग में कहा है कि आपको सिर्फ एक प्रॉम्प्ट देना है और उसके बाद ड्राफ्ट मेल तैयार हो जाएगा। इसके बाद आप अपनी सुविधानुसार उसे एडिट करके किसी को भेज सकते हैं। एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स जल्द ही वॉयस कमांड देकर जीमेल लिख सकेंगे। कहा जा रहा है कि नया फीचर पहले मोबाइल यूजर्स के लिए आएगा। नए अपडेट के बाद जीमेल एप में कंपोज मेल की जगह एक बड़ा-सा माइक का बटन दिखेगा जिसपर टैप करके ई-मेल को ड्राफ्ट किया जा सकेगा। जीमेल के इस नए फीचर को पिछले साल अक्तूबर में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।