कुल्लू अपडेट , जिला मुख्यालय कुल्लू और पर्यटन नगरी मनाली के बीच स्थित रायसन के समीप डोहलू नाला में पहाड़ी दरकी है। जिसके कारण पत्थर और मलबा कुल्लू-मनाली हाइवे पर आ गिरा है। हालांकि पहाड़ी से पत्थर गिरने का क्रम जारी है। इससे हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। हाइवे एक तरफा वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है। फिलहाल जेसीबी द्वारा रास्ते से मलबा हटाया जा रहा है। सुबह के समय पहाड़ी से मलवा हाइवे पर गिरने से कुल्लू और मनाली जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों की आवाजाही न होने की वजह से स्कूली बच्चों को अधिक परेशानी हुई है।
Author: Kullu Update
Post Views: 1,426