Search
Close this search box.

बंद हो जाएंगे अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स , बस करनी होगी ये एप डाउनलोड

टेक अपडेट, अधिकतर लोगों ने अपने फोन नंबर डू नॉट डिस्टर्ब ऑन किया हुआ है लेकिन उसके बाद भी अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स बंद नहीं हो रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में प्रत्येक मोबाइल यूजर्स के पास हर रोज कम-से-कम 6 अनजान नंबर से कॉल्स आती हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने DND एप पेश किया है लेकिन इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है। इस एप की मदद से आप अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं।

DND के नए वर्जन में क्या-क्या बदला है :- कुछ दिन पहले ही ट्राई की ओर से कहा गया है कि DND एप की खामियों को सुधारने के लिए काफी काम किया गया है। डीएनडी एप्स में पहले कई सारे बग थे जिन्हें अब दूर कर दिया गया है। अब इस एप में बग नहीं हैं। इसे अब आसानी से यूज किया जा सकता है।

कैसे करें TRAI DND एप का इस्तेमाल :-

  • यदि आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो गूगल प्ले-स्टोर से TRAI DND 3.0 एप डाउनलोड करें।
  • एप को इंस्टॉल करने के बाद ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।
  • एक बार लॉगिन होने के बाद डीएनडी एप आपके नंबर पर काम करना शुरू कर देगा।
  • इसके बाद अनचाहे कॉल और मैसेज ब्लॉक हो जाएंगे।
  • इस एप की मदद से आप किसी कॉल या किसी नंबर की शिकायत कर सकेंगे।
Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज