देश दुनिया ,महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक खदान में विस्फोट के दौरान पत्थर गिरने से एक 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। इस हादसे में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं। यह घटना पनवेल इलाके में सोमवार को दोपहर के दो बजे घटी। इस हादसे में मरने वाले की पहचान अभिनाश केशवर कुजूर के तौर पर की गई है। वहीं दो अन्य के सिर पर चोट लगी है। शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने खदान में विस्फोट कराने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Author: Kullu Update
Post Views: 181