Search
Close this search box.

भुट्टिको में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 76वीं की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्वासुमन पुष्प अर्पित किये

कुल्लू अपडेट,भुट्टिको परिसर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 76वीं की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्वासुमन पुष्प अर्पित किये गये व दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर भुट्टिको के अध्यक्ष एंव पूर्व वागवानी मन्त्री श्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गान्धी की गांधीवादी विचार धारा पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा वताए गये अहिंसा परमोधर्म के पदचिन्हों पर चलने का आहवान किया गया। उन्होनें कहा कि देश के स्वतत्रता आदोलन को मजबूत करने के लिए गांधी जी ने सभी धर्मो, जाति और संम्प्रदाय के लोगों को एकता के सूत्र में बांध कर देश को आज़ादी दिलवाई है, गांधी जी सभी धर्मो, जाति और संम्प्रदाय का सम्मान करते थे तथा गॉधी जी स्वदेशी उत्पादों और कुटीर उद्योगों के प्रबल समर्थक थे और वे जानते थे कि बढ़ावा देने पर ही काफी हद तक देश में वेरोजगारी से निज़ात पाने में सफल होगें।इस अवसर पर भुट्टिको उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर, मोहर सिह निदेशक मण्डल के सदस्य टिकम राम, निर्मला देवी, ईन्द्रा देवी, कलावती, आत्मा राम भुट्टिको के मुख्य सलाहकार रमेश ठाकुर, महाप्रबंधक रूप सिंह, किशन चन्द, सूरती देवी, देवी सिंह, दिनेश, ओम प्रकाश, प्रेम सिंह व अन्य कर्मचारीगण / अधिकारी व बुनकर सदस्य उपस्थित रहे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज