कुल्लू अपडेट , केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने मंगलवार को कुल्लू में आरोपी सब पोस्टमास्टर के आवासीय परिसर में तलाशी ली गई है। इस दौरान दो लाख रुपये नकद और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। सीबीआई ने उप डाकघर सुल्तानपुर एसओ, जिला कुल्लू में तैनात एक उप पोस्टमास्टर के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज किया है। आरोप है कि अगस्त 2023 से जनवरी 2024 की अवधि के दौरान 36,30,125 रुपये के करीब राशि का दुरुपयोग किया गया।इसके अलावा आरोपी ने कथित तौर पर झूठी और फर्जी दैनिक लेनदेन रिपोर्ट तैयार की थी। उल्लेखनीय है कि आरोपी पर जिले के सुल्तानपुर डाकघर में लाखों रुपये के गबन का आरोप है। सीबीआई ने इस मामले में रिकॉर्ड को अपने कब्जे में ले लिया है। जांच में पता चला है कि बचत खातों के साथ अलग-अलग स्कीमों के तहत 6,000 के करीब खाते खोले गए हैं। इनमें अभी तक 3,000 खातों से जुड़ी पासबुक की जांच हो गई है। डाकघर में लाखों की राशि गबन करने पर खाताधारकों में हड़कंप मचा हुआ है।