Search
Close this search box.

इटली और यू. एस. ए. में दिखेगी हिमाचल की संस्कृति और परंपरा की कलाकृति- दीप धंंनजय

कुल्लू अपडेट,हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय चित्रकार दीप धनंजय द्वारा बनाई गई ज़ुआणी महादेव जी के मडे़गा गुर की वॉटर कलर पेंटिंग की सिलेक्शन अंतर्राष्ट्रीय फैब्रियानो इन एकवरलो इन वॉटरकलर 2024 प्लेटफॉर्म इटली में हो चुकी है। यह विश्व का नंबर -1 वॉटर कलर पेंटिंग का प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर हर साल हर एक देश से कुछ एक कलाकारों की कलाकृतियां चुनकर ली जाती है और उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित किया जाता है। दीप धनंजय ने भी इस वर्ष इस प्लेटफॉर्म पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए हिमाचल की संस्कृति और परंपरा से जुड़ी हुई कुछ एक कलाकृतियां ऑनलाइन अपलोड की हुई थी जिनमें से महादेव जी के गुर का पोर्ट्रेट ( जिसमें गुर ने सफेद रंग का साफा पहना हुआ है और यह साफा सिर्फ महादेव जी के जो मडे़गा गुर होते हैं वही पहनते हैं।यह यहां की प्राचीन संस्कृति और परंपरा है।) की सिलेक्शन हो गई है और अब यह कलाकृति 26 अप्रैल 2024 को इटली के फैब्रियानो शहर में प्रदर्शित की जाएगी उसके बाद इटली के बलोगना शहर में प्रदर्शित की जाएगी और उसके बाद 14 अक्टूबर 2024 को अमेरिका के टेक्सस शहर में प्रदर्शित की जाएगी ।
धनंजय ने बताया कि इस वॉटर कलर प्लेटफॉर्म में पूरे विश्व से 95 देशों ने भाग लिया हुआ है और इस प्रोजेक्ट में मेरे सबसे बड़े मार्गदर्शक गुरू रजत सुभ्रा बांदोपाध्याय रह चुके हैं। उनके बताए गए रास्ते पर चलने से मैं आज इस प्लेटफॉर्म तक पहुंच चुका हूं और आगे भी प्रयास जा़री है ।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज